लखनऊ: प्रशासन के आदेश के बाद जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. हरदोई जनपद की सीमा पर स्थित रहीमाबाद चौकी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सीमा पर पहले से स्थापित बैरीकेडिंग पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. बिना पास के आपात अथवा चिकित्सीय कार्य के अतिरिक्त किसी का भी आना जाना मना है.
लखनऊ की सभी सीमाएं सील, बढ़ाई गई चौकसी - corona case in lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन हर हरसंभव कदम उठा रहा है. इसके तहत रविवार को जनपद की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. इसके साथ ही चौकसी और बढ़ा दी गई है.
लखनऊ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन हरसंभव कदम उठा रहा है. स्थिति का आकलन कर रोजाना नई व्यवस्थाएं बन रही हैं. इसके अंतर्गत रविवार को जनपद की सीमाओं को सील किया गया है. अब बिना पास के या आपातकालीन मरीजों के अतिरिक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बार्डर पार करने की अनुमति नहीं है. किसी भी व्यक्ति के अनावश्यक आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है. विशेष मामलों में ही लोग बॉर्डर पार कर सकेंगे.
बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग की जा रही है और बिना परमिट के वाहनों को वहीं रोक दिया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को ट्रक और अन्य साधनों से उतारकर बसों से मोहन रोड पर भेजा जा रहा है.