उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ शहर में अब सिर्फ 13 हॉटस्पॉट इलाके, जिला प्रशासन ने जारी की लिस्ट

राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि हॉटस्पॉट अब केटेन्मेंट जोन कहलायेंगे. वहीं राजधानी में अब हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या दिन पर दिन घट रही है.

लखनऊ में 13 हॉटस्पाट इलाके हैं.
लखनऊ में 13 हॉटस्पाट इलाके हैं.

By

Published : May 4, 2020, 11:06 AM IST

लखनऊ: राजधानी में अब हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है. जिला प्रशासन ने इसके लिए एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में बताया गया है कि हॉटस्पॉट अब केटेन्मेंट जोन कहलाएंगे. जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई लिस्ट में कहा गया है कि ये इलाके पहले की तरह ही प्रतिबंधित रहेंगे. यहां पर किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. जिला प्रशासन यहां पर सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति कराएगा.

इन इलाकों को केटेन्मेंट जोन घोषित किया गया

  1. नया गांव पश्चिम नजीराबाद रोड, कैसरबाग
  2. तोपखाना, थाना कैंट
  3. रामदास का हाता, कैंट
  4. मस्जिद अलीजान के आसपास का इलाका
  5. हाता संगी बेग नक्खास चौकी, थाना चौक
  6. मालवीय नगर, मोतीझील कॉलोनी, खाला बाजार
  7. बिरहाना रकाबगंज थाना नाका
  8. कटरा आजम बेग, एग्जॉन स्कूल
  9. फूल बाग नजरबाग
  10. मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास का इलाका
  11. कैसरबाग सब्जी मंडी के आसपास का इलाका
  12. खंदारी लेन, लालबाग
  13. नई बस्ती इरादत नगर, थाना हसनगंज

रविवार को कैसरबाग इलाके में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक कैसरबाग सब्जी मंडी को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ-साथ वहां पर हर दिन सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कराया जाएगा. वहीं डीएम ने बताया कि कैसरबाग इलाके के हॉटस्पॉट दायरे को बढ़ाया गया है. इसके अलावा जहां मामले मिल रहे हैं वहां सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक के दौरान यह जानकारी दी कि लॉकडाउन-3 के दौरान पूर्ववत नियम जारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details