लखनऊ: मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने प्रशासन के लोगों से आग्रह किया है कि जो लोग घर में क्वारंटाइन हैं, उनको ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन अधिकतर लोगों को घरों में ही आइसोलेट रहने के लिए कहता है, फिर घरों में आइसोलेशन के रूप में रहने वाले लोग जो करोना पॉजिटिव हैं उनको ऑक्सीजन देने में रोक क्यों लगाई गई? जिला प्रशासन से आग्रह है कि घरों में आइसोलेट लोगों को तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं.
घरों में आइसोलेट लोगों को तत्काल उपलब्ध कराया जाए सिलेंडर
सांसद कौशल किशोर ने कहा कि ऑक्सीजन गैस प्लांट के मालिकों को हिदायत दें कि जो लोग उनके प्लांट पर बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन लेने के लिए खड़े हैं, उन्हें मात्र एक सिलेंडर ऑक्सीजन की जरूरत है. उन्हें तत्काल उपलब्ध कराई जाए. घरों में आइसोलेट लोगों की जान से खिलवाड़ करना अच्छी बात नहीं है.