उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दादा मियां की दरगाह पहुंचकर लखनऊ एडीएम ने की चादरपोशी - दादा मियां की दरगाह पहुंचकर लखनऊ एडीएम ने की चादरपोशी

राजधानी लखनऊ में दादा मियां का 112 वां उर्स मनाया जा रहा है. इस मौके पर जिले के एडीएम वैभव मिश्रा के साथ एसपी सिटी चादरपोशी करने दरगाह पहुंचे.

जानकारी देते एडीएम.

By

Published : Nov 22, 2019, 1:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी में दादा मियां का 112 वां पांच दिवसीय उर्स 20 नवंबर से शुरू हुआ है. उर्स का त्योहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक है. जहरलत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा दादा मियां का हर साल 5 रोजा उर्स बड़ी शान और शौकत के साथ मनाया जाता है.

चादरपोशी करते एडीएम.

धूमधाम से मनाया जा रहा उर्स
उर्स के मौके पर हर साल लखनऊ प्रशासन की तरफ से दरगाह पर चादर चढ़ाई जाती है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के एडीएम वैभव मिश्रा एसपी सिटी के साथ दादा मियां की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे.

इस मौके पर बात करते हुए एडीएम वैभव मिश्रा ने बताया कि पिछले 50 साल से लगातार जिला प्रशासन की तरफ से चादर चढ़ाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-एनआरसी पर सस्ती राजनीति कर रहीं हैं ममता बनर्जीः बीजेपी

मैं पिछले साल भी आया था और इस साल भी मुझे यह मौका मिला है. निश्चित ही यहां आपसी भाईचारे की एक मिसाल पेश होती है. सभी धर्मों के लोग यहां पर एकजुट होते हैं. दादा मियां की दरगाह पर सभी लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं और वह पूरी भी होती है.
वैभव मिश्रा, एडीएम लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details