उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पॉलीगोन प्रणाली को लेकर पुलिसकर्मियों को किया गया ब्रीफ - पॉलीगोन प्रणाली की ब्रीफिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्राइम को खत्म करने के लिए और पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पॉलीगोन प्रणाली को लागू किया गया है. इसी के मद्देनजर रविवार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने अपने क्षेत्र में सभी थानों के पुलिसकर्मियों को पॉलीगोन प्रणाली के बारे में ब्रीफ किया.

polygon system.
पॉलीगोन प्रणाली की ब्रीफिंग करते एडिशनल डिप्टी कमिश्नर.

By

Published : Jun 8, 2020, 5:18 AM IST

लखनऊःराजधानी में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और शहर से क्राइम को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट ने पॉलीगोन प्रणाली को लागू किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देश पर रविवार को डिप्टी कमिश्नर और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने सभी थानों पर पुलिसकर्मियों को पॉलीगोन प्रणाली के बारे में ब्रीफ किया.

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राजेश श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र में सभी थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी पुलिसकर्मियों को पॉलीगोन प्रणाली के बारे में ब्रीफ किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से पुलिसकर्मियों को शहर के अंदर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहना है. साथ ही बताया कि पॉलीगोन प्रणाली के तहत हर वीट का चौकी प्रभारी उन सभी का लीडर होगा और उन सभी की मॉनिटरिंग करेगा. पूरे जिले की मॉनिटरिंग कमांड हाउस में बने ऑफिस से की जाएगी.

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पुलिसक्रमियों को उपलब्ध कराई गई गाड़ियों में जीपीएस की सुविधा भी उपलब्ध है. यदि कोई पुलिसकर्मी कहीं पर अधिक समय से ज्यादा खड़े हुए पाया जाता है तो उससे पूछताछ की जाएगी. वहीं अगर उनके क्षेत्र में क्राइम की घटना होती है तो उस सिपाही या फिर चौकी इंचार्ज से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details