उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुआक्टा ने सेमेस्टर परीक्षाओं के बहिष्कार का ऐलान किया, भुगतान न होने से नाराज हैं शिक्षक - पीएचडी दाखिले

लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने लविवि सेमेस्टर परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर वर्षों से शिक्षकों का लंबित परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो, तय कार्यक्रम पर बहिष्कार होगा.

c
c

By

Published : Dec 1, 2022, 9:11 AM IST

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने लविवि सेमेस्टर परीक्षा के बहिष्कार का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर वर्षों से शिक्षकों का लंबित परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो, तय कार्यक्रम पर बहिष्कार होगा. उन्होंने कहा कि पिछले सेमेस्टर परीक्षा के पहले सभी पारिश्रमिक का भुगतान करने का वादा विवि प्रशासन ने किया था, पर अभी तक नहीं हुआ है.

लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय (Luacta President Dr. Manoj Pandey) और महामंत्री डॉ. अंशु केडिया (General Secretary Dr. Anshu Kedia) ने कहा कि पिछले कई वर्षों से डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का परीक्षा पारिश्रमिक का भुगतान लविवि ने नहीं किया है. पिछली सेमेस्टर परीक्षा के पहले लविवि की वित्त अधिकारी के साथ वार्ता में तय हुआ था कि जल्द बकाया पारिश्रमि का भुगतान कर दिया जाएगा. वित्त अधिकारी ने लेखा विभाग को आदेश दिया था कि अवकाश के दिन में भी कार्यालय खोलकर सभी बकाए का भुगतान कर दिया जाए, लेकिन भुगतान नहीं हुआ है. इससे शिक्षकों में असंतोष है. अब अगली सेमेस्टर परीक्षा होने जा रही है. अगर परीक्षा शुरू होने के पहले भुगतान नहीं किया गया तो हर हाल में शिक्षक परीक्षा का बहिष्कार करेगा.


डॉ. मनोज (Dr. Manoj) ने कहा कि शासन ने डिग्री कॉलेज शिक्षकों के पीएचडी दाखिले के लिए 10 फीसदी सुपर न्यूमेरिक सीटों आरक्षित करने और ऑनलाइन कोर्स का प्राविधान करने का आदेश दिया था. अभी तक लविवि ने इसे लागू नहीं किया है. कुलपति ने वार्ता में इस आदेश को लागू करने की सहमति दी थी, पर ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कुलपति से मांग की कि इस आदेश को सत्र 2021-22 पीएचडी दाखिले के लिए लागू करने कर शिक्षकों को राहत दें.

यह भी पढ़ें : सरकार की सिफारिश के बाद भी आयुष एडमिशन घोटाले की जांच नहीं करेगी सीबीआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details