लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की सेकंड सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. सभी विभागाध्यक्षों और महाविद्यालय के अध्यक्षों को टाइम-टेबल तैयार कर अपने अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आदेश दे दिया गया है. सभी विभागों के टाइम टेबल की एक कॉपी डीन, एकेडमिक्स के पास उपलब्ध रहेगी और सभी महाविद्यालयों के टाइम टेबल डीन, कॉलेज डेव्लपमेंट काउंसिल के पास उपलब्ध रहेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के समस्त विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों के अध्यक्ष, सभी डीन की एक बैठक में यह फैसला लिया गया.
प्रमोट करने के लिए मांगेगा अनुमति
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्नातक तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं और उनकी कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो रही हैं. स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के कार्यक्रम कोविड-19 के दूसरे वेव के आने से पहले तय हो गए थे. लेकिन इस नए संक्रमण के खतरे की दृष्टि में परीक्षा स्थगित की गयी थी. इन सेमेस्टर के सेलेबस और इंटरनल असेस्मेंट सम्पूर्ण किए जा चुके थे. उन्होंने बताया कि शासन को विश्वविद्यालय की तरफ से स्नातक और परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट करने की अनुमति मांगी जाएगी.