उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयू ने पीएचडी के 19 विषयों की मेरिट जारी की, 22 विषयों के परिणाम देने का था दावा - सैमसंग इन्नोवेशन कैंपस प्रोग्राम

लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार देर शाम पीएचडी के 19 विषयों की मेरिट सूची जारी कर दी. विश्वविद्यालय ने पहले 11 विषयों का परिणाम जारी किया था. फिर पहली लिस्ट अपलोड होने के कुछ घंटे के बाद बचे हुए विषयों का परिणाम जारी किया गया. हालांकि विश्वविद्यालय ने 22 विषयों के परिणाम जारी करने की घोषणा की थी.

a
a

By

Published : Nov 3, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 1:58 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) ने बुधवार देर शाम पीएचडी के 19 विषयों की मेरिट सूची (Merit list of 19 subjects of PhD) जारी कर दी. विश्वविद्यालय ने पहले 11 विषयों का परिणाम जारी किया था. फिर पहली लिस्ट अपलोड होने के कुछ घंटे के बाद बचे हुए विषयों का परिणाम जारी किया गया. हालांकि विश्वविद्यालय ने 22 विषयों के परिणाम जारी करने की घोषणा की थी.

लखनऊ विश्वविद्यालय में 37 विषयों की 1296 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा सितम्बर में हुई थी. पीएचडी में लिखित परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार भी लिया गया था. वेबसाइट पर उर्दू, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फिलॉसफी, फिजिक्स, जियोलॉजी, डिफेंस स्टडीज, फ्रेंच, होम साइंस, जर्नलिस्म एण्ड मास कॉम, लिंग्विस्टिक, गणित, ओरियंटल संस्कृत, परर्शियन, सोशल वर्क एवं वेस्टर्न हिस्ट्री का परिणाम जारी किया गया है.


बता दें, पीएचडी का सत्र एक पीछे चल है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की कोशिश है कि इस साल दिसंबर में सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दे. जिससे पीएचडी का पिछड़ा हुआ सत्र पटरी पर आ सके. हालांकि मौजूदा पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया जिस रफ्तार से चल रही है. उसे देखते हुए दिसंबर में नए सत्र के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने की उम्मीद काफी कम बताई जा रही है.



विश्वविद्यालय में सैमसंग चलाएगा 4 कोर्स : लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल में सैमसंग इनोवेशन कैंपस प्रोग्राम की शुरुआत की है. सैमसंग इन्नोवेशन कैंपस प्रोग्राम के तहत विश्वविद्यालय 4 कोर्स कोडिंग और प्रोग्रामिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और बिग डाटा में छात्रों को इंडस्ट्री लेवल सिलेबस के अनुसार ट्रेड करेगा. यह कोर्स हाइब्रिड बोर्ड में संचालित किए जाएंगे. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सैमसंग की ओर से सर्टिफिकेट एवं प्लेसमेंट का अवसर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : सीएम के आदेश के बाद भी राजधानी के अस्पतालों में आ रहे रेफर केस, यह हैं कारण

Last Updated : Nov 3, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details