लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग फॉर एशिया- 2023 की प्रतिष्ठित और विशिष्ट सूची मे स्थान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय बन गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह उपलब्धि लगातार दूसरे वर्ष प्राप्त की है. यह संस्थान वैश्विक उच्च शिक्षा क्षेत्र और दुनिया के सबसे लोकप्रिय विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को रैंक करने वाली दुनिया की अग्रणी एजेंसी है. विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन के तुलनात्मक डेटा पर आधारित क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग उच्च शिक्षा संस्थानों का सुव्यवस्थित मूल्यांकन करती है, जिससे छात्रों और संस्थानों को प्रभावी दिशा-निर्देशन प्राप्त होता है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव (Lucknow University spokesperson Professor Durgesh Srivastava) ने बताया कि शैक्षणिक और नियोक्ता मान्यता, अनुसंधान, संसाधनों और अंतरराष्ट्रीयकरण के आधार पर क्षेत्र के संस्थानों का मूल्यांकन करते हुए, इस वर्ष की एशिया रैंकिंग अब तक की सबसे बड़ी है, जिसमें 760 विश्वविद्यालय शामिल हैं. 2022 की रैंकिंग में 687 विश्वविद्यालय शामिल थे. 2009 से सालाना प्रकाशित, क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 11 संकेतकों का उपयोग करके हर साल एशिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों का चयन करती है. इन सूचकांकों मे शैक्षणिक प्रतिष्ठा (30 प्रतिशत), नियोक्ता प्रतिष्ठा (20 प्रतिशत), संकाय / छात्र अनुपात (10 प्रतिशत), अंतराष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क (10 प्रतिशत) ), प्रशस्ति पत्र प्रति पेपर (10 प्रतिशत) और पेपर प्रति संकाय (5 प्रतिशत), पीएचडी वाले कर्मचारी (5 प्रतिशत), अंतरराष्ट्रीय संकाय (2.5 प्रतिशत) और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का अनुपात (2.5 प्रतिशत), इनबाउंड एक्सचेंज छात्रों का अनुपात (2.5 प्रतिशत) और आउटबाउंड एक्सचेंज छात्रों का अनुपात ( 2.5 प्रतिशत) शामिल है.