उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LPS की 'तीव्र 30' स्कॉलरशिप से मिलेगा 2 साल फ्री पढ़ाई का मौका, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

लखनऊ पब्लिक स्कूल सीपी सिंह फाउंडेशन (CP Singh Foundation) की तरफ से शहर के मेधावियों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. स्कूल की निदेशक रश्मि पाठक (School Director Rashmi Pathak ) ने बताया कि इसके अंतर्गत सत्र 2022 - 23 में कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र 2 साल तक नि:शुल्क शिक्षा का लाभ (benefits of education) उठा सकते हैं.

etv bharat
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत स्कूली बच्चे

By

Published : May 18, 2022, 8:21 PM IST

लखनऊ : लखनऊ पब्लिक स्कूल सीपी सिंह फाउंडेशन (CP Singh Foundation) की तरफ से शहर के मेधावियों के लिए एक विशेष स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है. स्कूल प्रशासन ने फैसला लिया है कि 'तीव्र 30' स्कॉलरशिप के अंतर्गत वह 11वीं और 12वीं कक्षा में बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे. जानिए कैसे उठा सकते हैं इस स्कॉलरशिप का लाभ..

लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय सीपी सिंह की 66वीं जयंती के मौके सीपी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से स्कॉलरशिप प्रोग्राम तीव्र 30 की घोषणा की गई. स्कूल की निदेशक रश्मि पाठक ने बताया कि इसके अंतर्गत सत्र 2022-23 में कक्षा 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र 2 साल तक नि:शुल्क शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं. स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सफल हुए छात्रों को स्कूल की कक्षा 11 में नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कक्षा 11 और 12 में इन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च स्कूल प्रशासन उठाएगा. इन्हें एक और जहां कोई फीस नहीं देनी होगी. वहीं, इनकी यूनिफार्म किताबें से लेकर स्टेशन तक का खर्च स्कूल प्रशासन उठाएगा. रश्मि पाठक ने कहा कि स्वर्गीय सीपी सिंह एक शिक्षाविद थे. उन्होंने लखनऊ पब्लिक स्कूल के रूप में एक पौधा लगाया जिसके नीचे लाखों-हजारों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देतीस्कूल की निदेशक रश्मि पाठक

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ को लक्ष्मणपुरी बनाने की कवायद तेज, बीजेपी और हिंदू महासभा करेगी आंदोलन

इस मौके पर सेक्टर आई शाखा के अरुणोदय सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Union Minister Kaushal Kishor) ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल के प्रबंधक लोकेश सिंह और स्कूल की निदेशक रश्मि पाठक ने स्मृति चिह्न देकर अतिथियों का स्वागत किया.

स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल मोह लिया. सीपी सिंह की गिनती उत्तर प्रदेश के महान शिक्षाविदों के रूप में की जाती है. 1956 में जन्मे लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक सीपी सिंह का 2006 में देहांत हुआ. उन्होंने वर्ष 1998 में sector-d एलडीए कॉलोनी से लखनऊ पब्लिक स्कूल की शुरुआत की. 1997 में सेक्टर आई एलडीए कॉलोनी और 2006 में सेक्टर एफ जानकीपुरम और रायबरेली में स्कूल की नींव रखी गई. वर्तमान में लखनऊ पब्लिक स्कूल सीपी सिंह फाउंडेशन की ओर से लखनऊ, कानपुर और उन्नाव में नौ शाखाओं का संचालन किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details