उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LPG गैस से भरा टैंकर पलटा, गैस रिसाव से मचा हड़कंप - लखनऊ समाचार

लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया. सूचना पार पहुंची फायर ब्रिगेड और इंडियन ऑयल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया.

एलपीजी गैस टैंकर पलटा
एलपीजी गैस टैंकर पलटा

By

Published : Mar 19, 2021, 12:34 PM IST

लखनऊ :राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड और इंडियन ऑयल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया.

इंडस्ट्रियल एरिया में गैस टैंकर पलटा
इसे भी पढ़ें-बनारस से जयपुर की सीधी उड़ान होगी बंद, जानिए वजह

जानिए, पूरा मामला

लखनऊ के नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे बड़ा हादसा होते होते टल गया. एलपीजी गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने के बाद विद्युत पोल से जा टकराया. टैंकर के पलटते ही टैंकर में लीकेज होने से गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव की सूचना आसपास के फैक्ट्रियों में फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और इंडियन आयल ऑफिस को दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड, इंडियन आयल की टीम मौके पर पहुंच गई. कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज पर काबू पाया है. संवेदनशील स्थिति को देखते हुए एरिया को सील कर दिया गया.

नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा.

इसे भी पढ़ें-होली पर यात्रियों को राहत देंगी कई दर्जन नई ट्रेनें और रोडवेज की 12 हजार बसें

सूचना पार पहुंची फायर ब्रिगेड और इंडियन ऑयल की टीम.

सूचना के काफी देर बाद विद्युत विभाग ने इसका संज्ञान लिया. विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल फायर ब्रिगेड और इंडियन आयल की टीम ने टैंकर से हो रहे लीकेज पर कंट्रोल कर लिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद है. जब तक टैंकर यहां से उठकर चला नहीं जाता है, तब तक सुरक्षा की दृष्टि से इस रास्ते को सील कर दिया गया है.

-शिवराम यादव, अधिकारी, फायर ब्रिगेड

LPG गैस रिसाव होने से मचा हड़कंप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details