लखनऊ: महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें रेट - एलपीजी गैस सिलेंडर रेट
आम आदमी को महंगाई का एक डोज महीने की शुरुआत में ही मिल गया है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 631 रुपये का हो गया है, जो पहले 627 रुपये का था.
लखनऊ: महीने के पहले दिन ही आम आदमी को झटका लगा है. देश की सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का एलान किया है.
4 रुपये की बढ़ोत्तरी
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को बढ़ोतरी की गई. राजधानी लखनऊ में बढ़ोत्तरी के बाद अब बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 631 रुपये का हो गया है, जो पहले 627 रुपये का था.
आईओसी की तरफ से जारी किया गया बयान
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक अरुण कुमार की तरफ से बताया गया कि कमर्शियल सिलेंडर 19 किलो में भी करीब 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. कमर्शियल सिलेंडर अब 1226.50 रुपये का पड़ेगा. वहीं 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में भी 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. इस सिलेंडर की कीमत 234 रुपये हो गयी है, जो पहले 233 रुपये थी.
किलो | दाम (जुलाई) | दाम (जून) |
14 kg | ₹631 | ₹627 |
5 kg | ₹234 | ₹233 |
19 kg | ₹1226.50 | ₹1223.50 |