उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चीन-जापान में कोरोना बढ़ने से भारत को खतरा नहीं. पीजीआई निदेशक ने कहा हम अलर्ट - पीजीआई निदेशक

कोरिया जापान अमेरिका और चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि जिनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान रखा जाए.

c
c

By

Published : Dec 21, 2022, 7:33 PM IST

जानकारी देते पीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान.

लखनऊ :कोरिया जापान अमेरिका और चीन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि जिनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान रखा जाए. चीन, ब्राजील और अमेरिका के अस्पतालों से सामने आ रही तस्वीरों ने भारत के लोगों की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. एसजीपीजीआई संस्थान (SGPGI Institute) के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान (PGI Director Professor RK Dhiman) ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि पीजीआई संस्थान पूरे अलर्ट मोड पर है. हम किसी भी वायरस से निपटने के लिए तैयार हैं.

पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान (PGI Director Professor RK Dhiman) ने बताया कि भारत के लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमण फैलने का खतरा बेहद कम है. भारत में लोगों को कोविड-19 के बूस्टर डोज भी लग चुके हैं. यही नहीं यहां के लोग कई बार संक्रमित हो चुके हैं जिससे उनकी इम्यूनिटी बूस्ट हो गई है. ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से पहले मास्क लगाने की जरूरत है, ताकि कोरोना के साथ अन्य वायरस से भी वह खुद को सुरक्षित रख सकें.

यह भी पढ़ें : उद्योग बंधु समिति की बैठक में डीएम हुए सख्त, कहा प्रकरण बियॉन्ड टाइम होने पर तय होगी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details