लखनऊ : मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ के समक्ष एक प्रार्थना पत्र दाखिल कर प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. कोर्ट ने उसके प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए, गोमती नगर पुलिस से रिपोर्ट भी तलब किया है.
दरअसल, सफी अली की ओर से दाखिल उक्त प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसकी दिल्ली में नौकरी करने के दौरान अभियुक्ता से दोस्ती हुई थी. वह और अभियुक्ता एक ही कम्पनी में काम करते थे. इस दौरान उसका तबादला जयपुर हो गया. वह जब भी जयपुर आता अभियुक्ता उसे मिलने के लिए दबाव डालती. बाद में अभियुक्ता ने अपने परिवार के तमाम खर्चों और बहन के निकाह के नाम पर उससे 10 लाख रुपये लिए.