लखनऊ: राजधानी मेंएकतरफा इश्क का एक उदाहरण देखने को मिला. जहां विधवा महिला को युवक का इजहार इंकार करना भारी पड़ गया. इंकार की ना को सुनकर वह बौखला गया और पागलपन में धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है फिलहाल डॉक्टरों ने उसको खतरे से बाहर बताया है.
अरमान ने अपने इश्क का इजहार किया तो महिला ने उसका विरोध किया. लेकिन यह बात अरमान को नागवार गुजरी और युवक ने उस महिला पर चाकू से हमला करते हुए गर्दन पर कई वार कर दिए. अरमान के हुए इस हमले से महिला घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.
सहादतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मोअज्जम नगर में अपने एक बच्चे के साथ रह रही विधवा महिला शरीफजहां पर अरमान नामक युवक ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है. महिला का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिसकी हालत खतरे से बाहर है.
महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक जांच में सामने आया है कि अरमान अक्सर उसकी दुकान पर आया जाया करता था. इतना ही नहीं दुकान के इर्द-गिर्द दिनभर खड़ा रहता था. इसके साथ ही आरोपी युवक अभी बेरोजगार है. आरोपी युवक ने उस महिला से इश्क का इजहार किया था जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप