लखनऊ : राजधानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए लव जिहाद कानून लाया गया है. इस वक़्त सबसे अधिक जरुरत महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की है. इसमें योगी सरकार पूरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कृषि नीतियां किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बना देंगी. इसकी वजह किसान गुस्से में है और सड़क पर उतर गया है.
किसानों के मुद्दे को दबाने के लिए सरकार लाई है लव जिहाद का कानून : संजय सिंह - योगी सरकार फेल
भारत में इन दिनों लव जिहाद के खिलाफ कानून का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ किसानों का प्रदर्शन चर्चा में है. इन दोनों मुद्दों को लेकर राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार की कृषि नीति पर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कहीं भी किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार किसानों को पूंजी पतियों का गुलाम बनाने पर अमादा है. इसकी वजह से अब उत्तर प्रदेश में भी बवाल शुरू हो गया है. हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर गए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है.
पंचायत चुनाव में आप दिखाएगी दम खम
सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी मिशन 2022 को लक्ष्य लेकर चल रही है. फिलहाल अभी पूरा फोकस पंचायत चुनाव पर है. आम आदमी पार्टी यूपी के सभी जिला पंचायत वार्ड में अपना प्रत्याशी उतरेगी. अभी 300 वार्डों से आवेदन मिल चुका है. हमारी पार्टी दमदारी से पंचायत चुनाव लड़ेगी.