उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Love Jihad in Garhwa! गढ़वा के लड़के ने यूपी की लड़की से की नाम बदलकर शादी, बेटी होने के बाद फरार

By

Published : Sep 11, 2022, 10:51 PM IST

गढ़वा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां अफताब अंसारी ने यूपी की एक लड़की से नाम बदलकर शादी कर ली (Garhwa boy married UP girl by changing name). दोनों को एक बेटी भी है. शादी के करीब चार साल बाद लड़की को लड़के का झूठ पता चला है. इसके बाद लड़का उसे छोड़कर भाग गया. मामले को लेकर लड़की गढ़वा के मेराल थाना गई लेकिन पुलिस ने एफआईआर लेने से मना कर दिया.

etv bharat
नाम बदलकर शादी

गढ़वा:झारखंड के एक लड़के ने यूपी की एक लड़की के साथ नाम बदलकर शादी कर ली (Garhwa boy married UP girl by changing name). पूरे मामले का खुलासा होने के बाद लड़का, लड़की को छोड़कर फरार हो गया है. जिसके बाद लड़की आरोपी के घर गढ़वा पहुंची. जहां वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए मेराल थाना गई लेकिन, गढ़वा पुलिस ने पूरे मामले में लड़की का एफआईआर लेने से इनकार कर दिया है. इसके पीछे की वजह घटनास्थल बताई गई है.

दोनों को एक बेटी भी हुई: दरअसल, यूपी के सोनभद्र के चोपन में गढ़वा का रहने वाला आफताब अंसारी दवा दुकान चला रहा था. इसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र में ही मुरमा गांव की रहने वाली पूजा सिंह अफताब से मिली. उस वक्त अफताब ने उसे अपना नाम पुष्पेंद्र बताया था. साल 2018 में दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और दोनों ने शादी कर ली. साल 2021 में पूजा को एक बेटी भी हुई है.

ऐसे पता चला लड़के का राज:पूजा ने पुलिस को बताया है कि जब से वह गर्भवती हुई थी, उसका पति उसे छोड़कर भागना चाह रहा था. बेटी को जन्म के बाद आफताब उसे परिवार में किसी की मौत की बात बताकर गढ़वा स्थित अपने पैतृक घर ले आया. शव के अंतिम संस्कार के दौरान पूजा को पूरे मामले में शक हुआ, जिसके बाद उसने आफताब से उसका वास्तविक धर्म और पता पूछा. तब भी आफताब ने अपना धर्म छुपाया और अपना नाम पुष्पेंद्र ही बताया. मोहर्रम के दौरान वह फिर गढ़वा आई थी, उस दौरान भी उसे शक हुआ था. पूरे मामले में गांव में पंचायत भी लगी, जिसके बाद पंचायत ने दोनों को साथ रहने की सलाह दी. पंचायत के बाद आरोपी युवक पूजा को मिर्जापुर ले गया. मिर्जापुर में उसके साथ मारपीट की. इसी बीच आफताब उसे छोड़ कर भाग गया.

पढ़ेंः विवाह के महज 3 घंटे बाद दुल्हन की मौत, 8 महीने की गर्भवती थी युवती

पुलिस ने एफआईआर लेने से कर दिया इनकार: पूरे मामले को लेकर वह अब आफताब के घर पहुंची. जहां उसके परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पूजा गढ़वा के मेराल थाना पुलिस के पास पहुंची, जहां गढ़वा पुलिस ने घटनास्थल यूपी बताते हुए एफआईआर लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस के बड़े अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

पढ़ेंः लखनऊ लव जिहाद: अथर्व बनकर फैजल ने हिंदू युवती से की शादी, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details