लखनऊ:राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक योगा टीचर ने चिनहट थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. योगा टीचर ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपना नाम अर्थव बताकर उसको अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद उससे फिजिकल रिलेशन बनाया. पीड़िता की शिकायत पर चिनहट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी फैजल अहमद को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
योगा टीचर ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां से भी उसकी मुलाकात कराई थी. योगा टीचर का आरोप है कि अर्थव ने शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना लिया. आरोपी फैजल ने खुद को हिंदू धर्म का बताकर जानकीपुरम स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की. शादी के बाद युवक पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया और एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रहने लगा. कुछ दिनों बाद उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. वहीं, युवती के विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई की.