उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Love Horoscope: तुला राशि की लाइफ में होगी प्यार की दस्तक, इन लोगों को विदेश से मिलने वाली है गुडन्यूज

25 मई 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love Rashifal) से जुड़ी हर बात.

Love Horoscope
Love Horoscope

By

Published : May 25, 2022, 6:36 AM IST

लखनऊ: लव राशिफल में आज हम जानेंगे कि किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 25 May 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:आज शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा. सर्दी, कफ या बुखार की पीड़ा हो सकती है. आज किसी सामाजिक या धार्मिक काम में धन खर्च होने की स्थिति बनेगी. निर्णय शक्ति का अभाव रहेगा. लव-बर्ड्स को तनाव लेने से बचना होगा.

वृषभ राशि:आज आप नए संपर्क बना सकेंगे. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपको सहयोग देंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने का समय है. नए लोगों से लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंध अधिक मधुर बनेंगे. लव-लाइफ में अपने साथी की भावनाओं का आदर करें.

मिथुन राशि:लव-बर्ड्स का दिन अच्छा होने के कारण आपके सभी काम अच्छी तरह से पूरे होंगे. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पारिवारिक जीवन में खुशी रहेगी. सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर सकेंगे. आपके काम सरलता से संपन्न होंगे.

कर्क राशि:विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के अच्छे समाचार मिलेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा. अपना काम समय पर कर पाने की खुशी आपके चेहरे पर स्पष्ट देखी जा सकेगी. लव-लाइफ में आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन मध्यम है. ध्यान रखें.

सिंह राशि:आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना रहेगा. नकारात्मक विचार आपको गलत मार्ग पर ले जा सकते हैं. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. नियम विरुद्ध किए गए काम से बदनामी हो सकती है. निराशा और चिंता से आपका ही नुकसान होगा.

कन्या राशि: आप समाज में यश, प्रतिष्ठा और ख्याति प्राप्त कर सकेंगे. किसी खास व्यक्ति से लाभ हो सकता है. सामाजिक जीवन में आनंद की अनुभूति होगी. नए परिधान तथा अलंकार खरीद सकेंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मिलना होगा और मन प्रसन्न रहेगा. उनके साथ संबंध बेहतर होंगे. जीवनसाथी के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. किसी विशेष काम में जीवनसाथी का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.

तुला राशि:आज नौकरी में लाभ तथा प्रगति का योग है. समय पर कार्य पूरा कर पाने के कारण अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे. सहकर्मी आपकी मदद करेंगे. पारिवारिक वातावरण सुख- शांति से भरपूर रहेगा. लव-लाइफ में सकारात्मक परिवर्तन होगा. आपको मानसिक खुशी का अनुभव होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से मिलने का कार्यक्रम बन सकता है.

वृश्चिक राशि:आज लव-लाइफ में मधुरता बनी रहेगी. आज जीवनसाथी के साथ चल रहा पुराना विवाद दूर होने से मन को शांति मिलेगी. आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी करेंगे. आपके परिश्रम का उचित फल मिलेगा. किसी से आकर्षण का अनुभव होगा.

धनु राशि:आज लव-बर्ड्स को मानसिक भय का अनुभव होगा. आज आप थोड़ी थकावट महसूस करेंगे. बहुत से काम अधूरे ही रह सकते हैं. समाज में मान भंग होने की आशंका रहेगी. आज हो सके तो योग, मेडिटेशन से मन को स्थिर रखने का प्रयास करें.

मकर राशि: परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण सभी काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. मानसिक खुशी का भी अनुभव होगा. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ आनंद में समय बीतेगा. नए रिश्ते की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है. मित्रों और स्नेहीजनों से होने वाली मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा.

कुंभ राशि: आपके मन में उलझन के कारण आप उचित निर्णय नहीं ले सकेंगे. वाणी पर नियंत्रण नहीं रहेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से व्यर्थ की चर्चा से मतभेद या विवाद के उत्पन्न होंगे. कोशिश करें कि मन में नकारात्मक विचार नहीं आएं. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार की उम्मीद रहेगी.

मीन राशि:आज आप आनंद, उत्साह और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. नए काम की शुरुआत लाभदायक साबित होगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाएंगे. कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. मैरिड लाइफ में सुख का अनुभव होगा. परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details