लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना अंतर्गत एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने परिवार वालों से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादीशुदा जोड़े को समझा-बुझाकर घर भेज दिया. वहीं शादीशुदा जोड़े का कहना है कि अगर दोबारा परिवार वालों ने परेशान किया जाता है तो वह लोग आत्महत्या कर लेंगे.
लखनऊ में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े का आत्महत्या करने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को शान्त कराकर घर भेज दिया. थाना प्रभारी दुबग्गा रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दुबग्गा के रहने वाले यूवक और युवती ने बताया है कि 6 माह पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती की मां नाराज हो गई. इसके बाद लड़की की विदाई नहीं की, जिसको लेकर दोनो परिवारों में विवाद रहने लगा और पति पत्नी का तलाक हो गया. इसी बीच दोनों की लगातार फोन पर बातचीत हुआ करती थी. किसी तरह लड़की अपने मायके से चली आई और पति के साथ रहने लगी.