उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow में प्रेमी युगल ने परिवार वालों से तंग आकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, वीडियो वायरल

युवक का कहना है कि प्रेम विवाह करने के बाद भी परिवार वाले उन्हें साथ नहीं रहने दे रहे हैं. किसी तरह पत्नी साथ रहने आ गई तो परिवार वाले परेशान कर रहे हैं. प्रेम विवाह के बाद से दोनों परिवारों में विवाद शुरू हो गया है.

Etv Bharat
प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने का किया प्रयास.

By

Published : Feb 13, 2023, 5:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना अंतर्गत एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने परिवार वालों से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शादीशुदा जोड़े को समझा-बुझाकर घर भेज दिया. वहीं शादीशुदा जोड़े का कहना है कि अगर दोबारा परिवार वालों ने परेशान किया जाता है तो वह लोग आत्महत्या कर लेंगे.

लखनऊ में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े का आत्महत्या करने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को शान्त कराकर घर भेज दिया. थाना प्रभारी दुबग्गा रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि दुबग्गा के रहने वाले यूवक और युवती ने बताया है कि 6 माह पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था, जिससे युवती की मां नाराज हो गई. इसके बाद लड़की की विदाई नहीं की, जिसको लेकर दोनो परिवारों में विवाद रहने लगा और पति पत्नी का तलाक हो गया. इसी बीच दोनों की लगातार फोन पर बातचीत हुआ करती थी. किसी तरह लड़की अपने मायके से चली आई और पति के साथ रहने लगी.

कुछ दिन पहले ही लड़की के घर वालों ने दोनों लोगो को परेशान करना शुरू कर दिया, जिससे तंग आकर शादीशुदा जोड़े ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर आत्महत्या की बात कही. साथ ही दोनों लोगों ने थाने पर आकर शिकायत की. जिस पर पुलिस ने दोनों लोगों को समझा बुझाकर घर भेज दिया. थाना प्रभारी दुबग्गा रघुवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को समझाया गया है. साथ ही दोनों को घर भेज दिया गया है. मामले पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बाबा गोरखनाथ के किए दर्शन, पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की

ABOUT THE AUTHOR

...view details