लखनऊ:राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. इस दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. एडिशनल डीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में लड़की के परिवार के लोग शामिल हैं. पुलिस ने सुलेमान, उस्मान, दानिश और अन्य एक युवक को गिरफ्तार किया है.
सहादतगंज थाना क्षेत्र के मंसूर नगर में प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजनों ने लड़की और उसके प्रेमी (अब्दुल करीम उर्फ मलिक) की हत्या कर दी. दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. हत्या के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.