उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीट कर हत्या, 4 गिरफ्तार - up news

लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. इस दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है.

लखनऊ में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या
लखनऊ में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या

By

Published : Apr 5, 2020, 9:32 AM IST

Updated : Apr 5, 2020, 10:14 AM IST

लखनऊ:राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र में एक प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. इस दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. एडिशनल डीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में लड़की के परिवार के लोग शामिल हैं. पुलिस ने सुलेमान, उस्मान, दानिश और अन्य एक युवक को गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते एडिशनल डीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी.

सहादतगंज थाना क्षेत्र के मंसूर नगर में प्रेमी-प्रेमिका की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजनों ने लड़की और उसके प्रेमी (अब्दुल करीम उर्फ मलिक) की हत्या कर दी. दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. हत्या के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ : बंथरा सिकंदरपुर में भूख से परेशान हैं दिहाड़ी मजदूर

वारदात में लड़की के परिवार के लोग शामिल हैं. इस हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लड़का, लड़की के घर मिलने आया था. इस दौरान उन दोनों की हत्या कर दी गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
-विकास चंद्र त्रिपाठी, एडिशनल डीसीपी पश्चिम

Last Updated : Apr 5, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details