लखनऊः देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में लाउडस्पीकर लगाने की तैयारी की जा रही है. इस यंत्र से कोविड-19 के प्रति यात्री जागरूक हो सकेंगे. साथ ही प्रदेशभर के आरटीओ कार्यालय में भी लाउडस्पीकर के जरिए आने वाले आवेदकों को भी जागरूक किया जाएगा.
लखनऊ: कोविड 19 जागरूकता के लिए रोडवेज बसों में लगेंगे लाउडस्पीकर - लाउडस्पीकर से जागरूकता
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग सभी बसों, बस अड्डों और परिवहन कार्यालयों पर कोरोना से जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर लगाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. वहीं बस अड्डों पर टीवी स्क्रीन द्वारा वीडियो दिखाकर यात्रियों को जागरूक किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सभी श्रेणियों की बसों के अलावा बस स्टेशनों पर भी यह यंत्र लगेगा. बस अड्डे पर टीवी स्क्रीन के जरिए यात्रियों को वीडियो भी दिखाया जाएगा, जिससे कोविड-19 को लेकर यात्री जागरूक हो सकें. बस और बस अड्डों के अलावा आरटीओ कार्यालय में उद्घोषण यंत्र लगाने के लिए एक माह का वक्त दिया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि आम जनता को जागरूक करने के लिए बेहतर कदम उठाया गया है. बसों में चरणबद्ध तरीके से उद्घोषण यंत्र लगाया जाएगा.
लाउडस्पीकर पर कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए यात्रियों को बताया जाएगा कि इससे बचाव के क्या-क्या तरीके हैं? हमेशा मास्क पहनने, सैनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करने, आपस में दूरी बनाकर रखने और काढ़े का ज्यादा इस्तेमाल करना शामिल है. परिवहन निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि लाउडस्पीकर लगने से यात्री जागरूक हो सकेंगे. वहीं बस स्टेशन पर जब दृश्य के जरिए टेलीविजन पर उन्हें कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी तो उन पर और भी ज्यादा असर पड़ेगा.