लखनऊ :ओडिशा के बालासोर जिले के कंडागराडी गांव में एक बारात के दौरान जोरदार डीजे संगीत बजने से 63 मुर्गियों की मौत हुई है. कथित तौर पर तेज आवाज के कारण मुर्गियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है.
डीजे की तेज आवाज से मुर्गियों को पड़ा दिल का दौरा, 63 की मौत - kills 63 chickens due to loud dj in in Odisha
डीजे की तेज आवाज के कारण मुर्गियों को पड़ा दिल का दौरा. डीजे की तेज आवाज से 63 मुर्गियों की हुई मौत. ओडिशा के बालासोर जिले का मामला.
डीजे की तेज आवाज से मुर्गियों को पड़ा दिल का दौरा
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 21 नवंबर की देर रात की है. पोल्ट्री फार्म के मालिक रंजीत परिदा ने 23 नवंबर को स्थानीय पुलिस में इस संबंध में तहरीर दी थी. पोल्ट्री फार्म के मालिक के मुताबिक घटना के अगले दिन उसके पोल्ट्री फार्म का दौरा करने वाले पशु चिकित्सकों की टीम ने बताया कि तेज संगीत के कारण मुर्गियों की मौत हुई है.
इसे पढ़ें- अखिलेश यादव से हुई मुलाकात, साझा करेंगे संयुक्त मंच : कृष्णा पटेल