उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब राजभवन की बगिया में खिलेंगे कमल के फूल, राज्यपाल ने किया उद्घाटन - राजभवन की बगिया में खिलेंगे कमल के फूल

राजधानी लखनऊ के राजभवन के प्रांगण में नवनिर्मित कमलताल बनाया गया है. शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चिड़ियाघर और कमलताल का उद्धाटन किया.

etv bharat
राजभवन की बगिया में खिलेंगे कमल के फूल.

By

Published : Feb 22, 2020, 8:26 PM IST

लखनऊ: राजभवन में अब चिड़ियाघर और कमलताल भी बनाया गया है. राजभवन की बगिया में तमाम तरह के फूल और सब्जियां उगाई जाती हैं लेकिन अभी तक राजभवन में कमल के फूल नहीं उगाए जाते थे. कमल के फूलों का कोई उद्यान भी राजभवन के प्रांगण में नहीं था. पक्षियों को संरक्षित करने के लिए चिड़ियाघर भी नहीं था. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन लखनऊ में शनिवार को चिड़ियाघर और कमलताल बनाया गया, जिसका उद्घाटन भी उन्होंने खुद किया.

राजभवन की बगिया में खिलेंगे कमल के फूल.

राज्यपाल ने किया कमलताल और चिड़ियाघर का उद्घाटन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को राज भवन के प्रांगण में नवनिर्मित कमलताल एवं चिड़ियाघर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राज्यपाल के साथ अपर मुख्य सचिव हेमंत राव एवं राजभवन के तमाम अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. राज भवन के प्रांगण में बनाए गए चिड़ियाघर में पक्षियों को संरक्षित करने और उन्हें दाना पानी देने के लिए मिट्टी के बर्तन भी लगाए गए हैं.

राजभवन की बगिया में खिलेंगे कमल के फूल.

चिड़ियाघर के आसपास के जो पौधे हैं, वहां पर भी मिट्टी के बर्तन और अन्य तरह के घोसले भी लगाए गए हैं, जिससे राजभवन के पक्षी यहां पर आकर दाना पानी प्राप्त कर सकें. इसी प्रकार राज भवन के प्रांगण में नवनिर्मित कमलताल बनाया गया है. यहां पर कमल के फूलों को उगाने के लिए कमल के पौधों की जड़े पानी के अंदर डाली गई है और अब धीरे-धीरे करके कमल के फूल राजभवन उद्यान में खिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details