उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: LDA के रिक्त फ्लैटों के लिए 750 आवेदन, सोमवार को होगी लॉटरी - लखनऊ समाचार

लखनऊ विकास प्राधिकरण की गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार योजना में रिक्त पौने दो सौ फ्लैटों के लिए करीब साढ़े सात सौ आवेदन आए हैं. इन आवेदकों के बीच सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी की जाएगी.

गंगा अपार्टमेंट.
गंगा अपार्टमेंट.

By

Published : Sep 27, 2020, 6:27 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार योजना में रिक्त पौने दो सौ फ्लैटों के लिए करीब साढ़े सात सौ आवेदन आए हैं. इन आवेदकों के बीच सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी की जाएगी. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने शनिवार को तैयारियों को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी हिदायतें दी.


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश पर एलडीए की ओर से गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार योजना के प्राइम लोकेशनों में बने अपार्टमेंट्स में रिक्त फ्लैटों आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था. फरवरी में इन फ्लैटों के लिए पंजीकरण शुरू हुए थे, लेकिन इस बीच लॉकडाउन होने की वजह से पंजीकरण तिथियां बढ़ाई गईं. अब तक तीन बार लॉटरी की तिथि बढ़ाई जा चुकी है. संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि सोमवार को लॉटरी होगी. कोविड के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. इसके अलावा पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के तहत लॉटरी होगी.

एलडीए ने गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में अपने फ्लैटों के पंजीकरण की तिथि कई बार बढ़ाई थी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन होने के कारण जन सामान्य को पंजीकरण कराने में असुविधा होने पर ऐसा किया गया था. गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार को छोड़कर दूसरी योजनाओं में बने सीधे फ्लैट आवंटन के लिए शुरू की गई 'पहले आओ पहले पाओ' स्कीम अभी चल रही है.

यहां हैं फ्लैट्स
शारदानगर योजना: रश्मि लोक, आर्द्रा अपार्टमेंट, राधा खंड, रतनलोक

कानपुर रोड योजना: दीपशिखा अपार्टमेंट, मघा, भरणी, अश्लेषा, श्रवण अपार्टमेंट, फाल्गुनी अपार्टमेंट, मृगशिरा ब्लॉक, अलीगंज में अनूभूति अपार्टमेंट, सृजन अपार्टमेंट, देवपुर पारा में समाजवादी लोहिया एन्क्लेव, सीतापुर रोड पर सोपान एन्क्लेव फेस प्रथम और द्वितीय

जानकीपुरम: पंचशील आश्रय-3, जनेश्वर एन्क्लेव जानकीपुरम, सृष्टि अपार्टमेंट स्मृति अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details