उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी में लॉटरी के जरिए खुलेगा 4000 से ज्यादा लोगों का भाग्य, होंगे फ्लैट के हकदार - लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैटों के लिए फरवरी में लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा. इसके जरिए 4000 से ज्यादा लोगों का भाग्य खुलेगा और वे फ्लैट के हकदार होंगे.

lucknow development authority
लखनऊ विकास प्राधिकरण.

By

Published : Jan 24, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट के आवंटन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीते साल 20 जुलाई से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण खोले थे. इस अवधि में फ्लैटों के आवंटन के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों को एलडीए की तरफ से जानकारी भेजी गई है. बताया गया है कि फ्लैट्स का लॉटरी ड्रा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में अगले माह शुरू होगा. जिन्होंने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, वे सभी इस दौरान इन तिथियों पर मौजूद रहें.

चार दिन खुलेंगे लॉटरी ड्रा

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बसंत कुंज योजना के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नौ फरवरी से 10 फरवरी के बीच सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा. शारदा नगर विस्तार योजना के लिए 11 फरवरी से 12 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही लॉटरी ड्रा निकाले जाएंगे. उन्होंने जानकारी दी कि इस मौके पर पंजीकरण कराने वाले लोग उपस्थित रहें जिससे अगर उनके नाम की लॉटरी निकलती है तो वह फ्लैट पाने के हकदार हो जाएंगे.

इतनी है फ्लैटों की संख्या

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के लिए कुल 4 हजार 512 फ्लैट बनाए गए हैं. इन्हीं फ्लैट के लिए शहरवासियों ने अपना पंजीकरण कराया है. इन दोनों योजनाओं में प्रत्येक योजना में 2256-2256 फ्लैट एलडीए की तरफ से तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details