लखनऊ: मोहर्रम का आगाज होते ही सराफा बाजार इन दिनों साजो-सजा के सामान को लेकर गुलजार नजर आ रहा हैं. चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है. दूरदराज से आए लोग लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए बनवाते नजर आ रहे हैं.
अजादारी से जुड़े साजो-समान की होती है खरीदारी
- लखनऊ में बड़े पैमाने पर मोहर्रम मनाया जाता है.
- इमाम हुसैन की याद में अजादार अकीदत और एतराम के साथ ताजिए अपने घरों में रखते हैं.
- इस दौरान अजादारी से जुड़े साजो-समान की खरीदारी होती है.
- सराफा दुकानों पर खुब रौनक देखी जा रही है.
- चांदी के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं.