उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मोहर्रम में सराफा बाजार हुए गुलजार, चांदी के ताजियों की खूब हो रही मांग - news related to moharram

मोहर्रम का आगाज होते ही यूपी की राजधानी लखनऊ का सराफा बाजार इन दिनों गुलजार नजर आ रहा है. चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है. जो खास ऑर्डर पर लाखों रुपये की कीमत तक तैयार किए जा रहे हैं.

सराफा बजारों में बड़ी चांदी के ताजियों की मांग.

By

Published : Sep 6, 2019, 2:31 PM IST

लखनऊ: मोहर्रम का आगाज होते ही सराफा बाजार इन दिनों साजो-सजा के सामान को लेकर गुलजार नजर आ रहा हैं. चांदी से बने ताजियों की मांग बढ़ गई है. दूरदराज से आए लोग लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए बनवाते नजर आ रहे हैं.

सराफा बजारों में बड़ी चांदी के ताजियों की मांग.

अजादारी से जुड़े साजो-समान की होती है खरीदारी

  • लखनऊ में बड़े पैमाने पर मोहर्रम मनाया जाता है.
  • इमाम हुसैन की याद में अजादार अकीदत और एतराम के साथ ताजिए अपने घरों में रखते हैं.
  • इस दौरान अजादारी से जुड़े साजो-समान की खरीदारी होती है.
  • सराफा दुकानों पर खुब रौनक देखी जा रही है.
  • चांदी के सामान लोगों को खूब भा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बस के अंदर और बस स्टैंड पर पॉलिथीन बैन, जानें कितना है जुर्माना

महंगाई का असर होता है लेकिन ये असर मोहर्रम में कम दिखाई देता है.
नकी हसन, सराफा व्यपारी


बाकी सामानों पर भले ही महंगाई और मंदी का असर हो.लेकिन मोहर्रम की अजादारी से संबंधित सामानों पर कोई असर नहीं दिख रहा है, लोग बड़े पैमाने पर अजादारी से जुड़े साजो सामान खरीद रहे. ऑर्डर पर लाखों रुपये की कीमत तक के चांदी के ताजिए और जरी भी तैयार की जा रही हैं.
महेंदी हसन, सराफा व्यपारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details