उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान श्री चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट लांच, यहां करें क्लिक - झूलेलाल वाटिका

मकर संक्रांति पर लखनऊ की झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट लांच कर दी गई. खादी भवन डालीबाग में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस वेबसाइट को लांच किया. इस वेबसाइट पर श्री चित्रगुप्त धाम से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है.

चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट लांच करते सिद्धार्थ नाथ सिंह.
चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट लांच करते सिद्धार्थ नाथ सिंह.

By

Published : Jan 14, 2021, 8:48 PM IST

लखनऊः मकर संक्रांति पर गुरुवार को झूलेलाल वाटिका स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट www.chitraguptadham.in लांच कर दी गई. खादी भवन डालीबाग में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस वेबसाइट को लांच किया. कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट में मंदिर से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है.

चित्रगुप्त धाम की वेबसाइट लांच करते सिद्धार्थ नाथ सिंह.

बेव साइट के जरिए ले सकते हैं सदस्यता
उन्होंने बताया कि कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट की इस वेबसाइट के जरिये सदस्यता भी ली जा सकती है. ट्रस्ट ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से राजधानी में स्वामी विवेकानंद की 150 फीट से ज्यादा ऊंची विशालकाय मूर्ति लगवाने, देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु का रहस्य सार्वजनिक करने की मांग भी की. महामंत्री मनोज डिंगर ने बताया कि इस संबंध में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र भी सौंपा गया है.

इस मौके पर अध्यक्ष दिनेश चंद श्रीवास्तव ने कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने वेबसाइट में भगवान श्री चित्रगुप्त से जुड़े मंत्रो, पूजा पद्धति, महापुरुषों के संकलन की सराहना की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कीर्ति चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, निशीथ श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट, आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details