उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान महावीर स्वामी की जयंती, कोविड प्रोटोकॉल के तहत हो रहे कार्यक्रम - लखनऊ समाचार

आज देशभर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ के मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

भगवान महावीर स्वामी की जयंती,
भगवान महावीर स्वामी की जयंती,

By

Published : Apr 25, 2021, 8:09 AM IST

लखनऊ: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की आज जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर राजधानी लखनऊ के डालीगंज और सआदतगंज सहित अन्य जैन मंदिरों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:देवा रोड स्थित प्लांट के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार


श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की अनुमति नहीं

श्री जैन धर्म प्रवर्धनी सभा के अध्यक्ष विनय जैन ने बताया कि राजधानी में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के चलते भगवान महावीर की जयंती सादगीपूर्ण ढंग से मनाई जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूजन कार्यक्रम किए जा रहे हैं. विनय जैन ने बताया कि मंदिर में केवल पुजारी ही पूजा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे भगवान महावीर

भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे. उनका जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को हुआ था. उन्हें 30 वर्ष की आयु में संसार से विरक्ति हो गई थी. इसके बाद उन्होंने राजसी वैभव का त्याग कर सन्यास ग्रहण कर लिया था. भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार वर्ष पहले (ईसा से 599 वर्ष पूर्व), वैशाली के कुण्डलग्राम में हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details