लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला थाना पारा क्षेत्र में दुबग्गा कानपुर बाईपास का है, जहां पारा जाने के लिए रफी नाम का युवक शनिवार की देर रात वाहन का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान सफेद कार से दो युवक वहां पहुंचे. उन्होंने रफी को लिफ्ट देने के नाम पर गाड़ी में बैठा लिया. आरोप है कि रास्ते में दोनों युवकों ने व्यापारी से जबरन 25,000 रुपये और मोबाइल छीनकर उसे गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया.
लखनऊ: कार सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी से की लूटपाट
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यापारी से लूट का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा कि व्यापारी लखनऊ-कानपुर बाईपास पर घर जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी कार सवार दो अंजान युवकों ने उसे कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और रास्ते में उससे मोबाइल और 25,000 रुपये छीनकर फरार हो गए.
लखनऊ में कपड़ा व्यापारी ले लूट.
पीड़ित ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पारा पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
पारा थाना प्रभारी ने त्रिलोकी सिंह ने बताया कि एक लूट होने की सूचना आई है, जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले हैं. सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.