लखनऊ: मंगलवार को जब सदन राज्यपाल योगी सरकार की बड़ाई कर रहे थे. उसी समय सरोजिनी नगर में बदमाश सर्राफ पर हमला कर रहे थे. बदमाशों ने यहां सर्राफ पर फायरिंग की और जेवरात से भरा बैग लूट ले गये. वारदात दिनदहाड़े हुई है.
बड़ी वारदात: सरोजिनीनगर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप मालिक को लूट ले गए बदमाश - लूट
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने यहां वर्मा ज्वैलर्स के मालिक पर फायरिंग कर दी.
मामला सरोजनी नगर के तपोवन नगर का है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने यहां वर्मा ज्वैलर्स के मालिक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग करने के बाद बदमाश सर्राफ के पास से जेवरात से भरा बैग लूट ले गए. बदमाश बाइक से आए थे और हावाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
इस वारदात को बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है. इससे पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती दिख रही है. एक ओर जहां आज राज्यपाल अपराध खत्म होते जाने की बात कह रहे थे. वहीं, दूसरी ओर लखनऊ में एक वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.