लखनऊ : राजधानी पुलिस को बदमाश लगातार घटनाओं को अंजाम देकर खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं बदमाशों के आगे पुलिस सुस्त नजर आ रही है. ताजा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बदमाशों ने बीएसएनएल से रिटायर्ड अधिकारी के घर में घुसकर असलहे के बल पर जमकर लूटपाट मचाई. बदमाश घर से ज्वैलरी और नकदी लेकर फरार हो गए.
डिलीवरी ब्वॉय बनकर बदमाशों ने रिटायर्ड अधिकारी के घर में की लूटपाट
लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय बनकर रिटायर्ड अधिकारी के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने अधिकारी को बेरहमी से पीटा. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरु कर दी है.
दरअसल गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-19 में बीएसएनल से रिटायर्ड अधिकारी श्रीचंद्र चौबे अकेले ही निवास करते हैं. यहां पर सोमवार की रात दो बाइक सवार डिलीवरी ब्वॉय बनकर उनके घर पहुंचे और असलहे के बल पर घर में जमकर लूटपाट मचाई. श्रीचंद चौबे के विरोध करने पर बदमाशों ने उनको बेरहमी से पीटा और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के भाग जाने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस कंट्रोल रुम 112 पर इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है.
गाजीपुर इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 में निवास कर रहे श्रीचंद चौबे के घर पर दो बाइक सवार बदमाश पहुंचे थे. इनके साथ उन्होंने मारपीट कर घर में रखी ज्वेलरी और नगदी लूटकर फरार हो गए हैं. उनकी तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है. जांच के साथ ही बदमाशों की तलाश भी की जा रही है. फिलहाल आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं, जिससे उनकी पहचान की जा सके.