लखनऊः चौक में नेहरू क्रॉस स्थित कमला पसंद एजेंसी की दुकान पर लूट और नौकर की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं. राजधानी में हुई लूट और हत्या की घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया है.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ के चौक क्षेत्र में मोटरसाइकिल से पहुंचे चार बदमाशों ने एजेंसी पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान एजेंसी पर काम करने वाले सुभाष ने अपराधियों को रोकने का प्रयास किया तो अपराधियों ने सुभाष को गोली मार दी. इससे सुभाष की मौत हो गई.