उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Electric Vehicle : बाजार में मौजूद हैं दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की लंबी रेंज, जानिए आपके लिए कौन सी गाड़ी रहेगी बेस्ट

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए वाहन निर्माता कंपनियों ने भी कदम बढ़ाया है. कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों की किफायती और लंबी रेंज बाजार में उतारी है. ग्राहक अपनी सुविधानुसार वाहनों का चयन कर सकते हैं. देखें वाहन बाजार की खास खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 2:36 PM IST

लखनऊ : पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए सरकार अब डीजल और पेट्रोल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है. यही वजह है कि मार्केट में साइकिल से लेकर दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन तेजी से अपनी मार्केट बना रहे हैं. लोग अब डीजल या पेट्रोल वाहन खरीदने के बजाय इलेक्ट्रिक वाहन पर भरोसा करने लगे हैं. अन्य ईंधनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन काफी किफायती हैं इसलिए लोगों को आकर्षित भी कर रहे हैं. ग्राहकों के आकर्षण की ही वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से गुलजार हो रहा है.मार्केट में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की अच्छी खासी रेंज मौजूद है. आप अपनी जेब के अनुसार किस कंपनी का कौन सा वाहन मुफीद रहेगा आसानी से चुन सकते हैं. कई सारी वैरायटी की दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटी से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक कंपनियों ने बाजार में उतार दी हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में आ जाने से ऑटोमोबाइल सेक्टर को पंख लग रहे हैं. अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख करने लगे हैं. ईटीवी भारत की इस खबर में आप जान सकते हैं कि किस इलेक्ट्रिक वाहन की क्या खासियत है, कितनी कीमत है, कितना एवरेज है और कौन सी गाड़ी आपके लिए बेहतर हो सकती है.

बाजार में कई कंपनियों के इलेक्ट्रानिक वाहन.
बाजार में इलेक्ट्रानिक वाहन.
कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं एथर :Ather Energy कंपनी के कई मॉडल मार्केट में मौजूद हैं. Ather 450X Gen 3 बेहतरीन विकल्प है. एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco मोड की भी सुविधा मौजूद है. एथर जेन 3450 एक्स में 3.7kWh की बैटरी है, जिसे चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. इसमें 6kW, 26Nm PMS ki मोटर है. आगे की तरफ 7-इंच की टचस्क्रीन है जिस पर स्पीड, चार्जिंग, कनेक्शन, रेंज जैसी सभी तरह की जानकारी प्रदर्शित होती है. एथर 450X जेन 3 की कीमत 1.57 लाख रुपये से चालू होती है. एथर 450X की बात की जाए तो इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है. इसमें 2.7kWh की बैटरी है और इसे फुल चार्ज होने में पांच घंटे लगते हैं. एक बार चार्ज करने पर यह 116 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. सात इंच का एलसीडी डिस्प्ले है इसे अपनी पसंद के मुताबिक कंट्रोल सेट कर सकते हैं. एक नेविगेशन सिस्टम. एथर 450 की एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये है.
बाजार में इलेक्ट्रानिक वाहन.



बजाज चेतक की हैं कई खासियत :मशूहर कंपनी बजाज ने इलेक्ट्रिक संस्करण बाजार में उतारा है. यह डिजाइन में पुराने चेतक जैसा ही है, लेकिन इसका स्टाइल नया है. स्टील बॉडी है और यह इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित है. यह जानदार स्कूटर 2.75 घंटे में चार्ज हो जाता है. यह एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है. कंपनी ने अपने स्कूटर में 50.4 V/60.4 Ah का बैटरी पैक दिया है. यह दमदार स्कूटर 63 kmph की टॉप स्पीड देता है. स्कूटर में बैटरी की तीन साल तक या पांच हजार किलोमीटर की वारंटी देती है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक वाहन में 4200 W की मोटर दी गई है. स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये है. इसका टॉप मॉडल 1.43 लाख रुपये है. इसमें हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेट सभी एलईडी हैं. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ऐप-आधारित नोटिफिकेशन, लोकेशन, चार्ज स्टेटस और डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है.

बाजार में मौजूद किफायती इलेक्ट्रिक वाहन.
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक वाहन.


मार्केट में टीवीएस स्कूटर की धूम :दो पहिया वाहन कंपनियों की तरह ही टीवीएस कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में कदम रख दिया है और इसकी स्कूटर लोगों को खासा आकर्षित कर रही हैं. तमाम खूबियों से टीवीएस की स्कूटर लैस है. टीवीएस ने iQube नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. स्कूटर में क्रिस्टल-क्लियर हेडलैंप और बूट स्पेस में एक यूएसबी पोर्ट है जो जलता है. स्कूटर 4.4kW मोटर से संचालित है. इसकी स्पीड 78km/h है. एक बार चार्ज करने पर i Qube की रेंज 75km है. TVS iQube Electric की कीमत 1 लाख 777 रुपये है. कंपनी अलग से एक चार्जर भी 11 हजार 238 रुपये में बेच रही है. i Qube इलेक्ट्रिक कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में iQube ST को शोकेस किया है. लुक्स के मामले में ST और S ट्रिम्स के बीच बहुत अंतर नहीं हैं. अन्य वेरिएंट की तुलना में iQube ST का बैटरी पैक सबसे बड़ा है. अन्य दो वेरिएंट के 3.04 kWh की तुलना में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.56 kWh की बैटरी लगी हुई है. IQube ST की राइडिंग रेंज इको मोड में 145 किमी और पावर मोड में 110 किमी है. बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में चार घंटे छह मिनट का समय लगता है. फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर तो बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी तक चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. टॉप स्पीड और फीचर्स की बात की जाए तो iQube ST की टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा है.






यह भी पढ़ें : जानिए कहां, ITI के छात्रों ने कबाड़ से तैयार की इलेक्ट्रिक बाइक

सरकार सब्सिडी में हेराफेरी के लिए 12 ईवी निर्माताओं की जांच कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details