उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की बिक्री शुरू, सुबह से लगी लाइनें

राजधानी लखनऊ में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लोग लंबी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी भी दुकान के बाहर मौजूद रहे.

long queue outside liquor shops
long queue outside liquor shops

By

Published : May 4, 2020, 12:38 PM IST

Updated : May 4, 2020, 1:53 PM IST

लखनऊ: कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन चरण तीन के दौरान सरकार ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे दी है, जिसके बाद शहर के इलाकों में स्थित सभी शराब की दुकानें खुल गई हैं. दुकान खुलने से पहले ही लोग दुकानों के बाहर पहुंच गए थे और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इसी के मद्देनजर शराब दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शराब खरीदने की हिदायत देते नजर आए.

जानकारी देते संवाददाता.

लॉकडाउन चरण तीन के दौरान राजस्व प्राप्ति के उद्देश्य से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश पर शराब की बिक्री शुरू कर दी है. बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए.

लाइनों में लगे लोग.

दुकानों के सामने भीड़ न एकत्रित हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने को लेकर हम लोग यहां पर काम कर रहे हैं, जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके और शराब की बिक्री भी हो सके. सबसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात हम कह रहे हैं.
-प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर

शराब की दुकानों में पर कालाबाजारी न हो और शराब ओवर रेटिंग पर न बेची जाए, इस पर भी अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. आबकारी विभाग के आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने अफसरों को निर्देश दिया है कि सादे कपड़ों में क्षेत्रीय अधिकारी दुकानों में जाएं और यह चेक करें कि कहीं शराब की कालाबाजारी तो नहीं हो रही या ओवर रेटिंग पर शराब नहीं बेची जा रही.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: लॉकडाउन की मार, कूड़े में फेंके जा रहे फूल

Last Updated : May 4, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details