उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर - lockdown update lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को शराब की दुकानों पर शराब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है. इस दौरान शराब खरीदने आए लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते नजर आए.

etv bharat
शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, दिखा सोशल डिस्टेंसिंग का असर

By

Published : May 4, 2020, 12:07 PM IST

लखनऊःजनपद में सोमवार को शराब की दुकानें खुलते ही लोगों का तांता लग गया. इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर शराब खरीदने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.

जानकारी देते संवाददाता.

बताते चलें कि शराब की दुकानों के बाहर बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन ने दुकानों के पास अतरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से शराब की दुकानों सहित अन्य मार्केट को भी बंद कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद सोमवार से शराब की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है.

इसे पढ़ें- गृह मंत्रालय ने बताया लॉकडाउन में किसे मिलेगी बस,ट्रेन से यात्रा की इजाजत

शराब खरीदने आए लोगों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
लखनऊ में सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. इस दौरान शराब खरीदने आए एक युवक ने ईटीवी भारत को बताया कि लंबे समय के इंतजार के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. शराब खरीदने आए लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details