लखनऊ: राजधानी के कानपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर में सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों की भीड़ काफी संख्या में इकट्ठा हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. एक तरफ जहां महामारी फैली हुई है और महामारी को देखते हुए लोग काफी भयभीत हैं. इसके बावजूद आरटीओ दफ्तर भीड़ इकट्ठा हो रही है.
सर्वर डाउन होने से RTO में लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - लखनऊ ताजा खबर
राजधानी लखनऊ के आरटीओ दफ्तर में सर्वर डाउन होने की वजह से भीड़ काफी संख्या में इकट्ठा हो गई. लोगों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.
सर्वर डाउन होने से RTO में लगी लंबी लाइन.
आरटीओ दफ्तर में लोग सुबह 10:30 बजे दफ्तर खुलने के बाद से दोपहर 1:30 बजे तक सर्वर की समस्या से जूझते नजर आए. दोपहर 1:30 बजे तक सर्वर की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. सर्वर की समस्या से आखिर कब लोगों को निजात मिलेगी. इसका इंतजार लोग बेसब्री से रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-7 घंटे से अधिक घर में पड़ा रहा शव, नहीं मिली कोई मदद