लखनऊ : एक मई 2022 को चंदौली में कन्हैया यादव नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार करने उसके घर गई पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया. एनबीडब्ल्यू जारी होने पर अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के सामने ही अपराधी की बेटी की संदिग्ध रूप से मौत हो गई. आरोप लगा कि पुलिस ने युवती को इस कदर पीटा कि उसकी जान चली गई. हालांकि पुलिस की यह तेजी उस समय सुस्त पड़ जाती है जब किसी नेता या सेलिब्रेटी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होता है और कोर्ट के बार-बार कहने पर भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश नहीं कर पाती है.
आचार संहिता उल्लंघन का है मामला : जया प्रदा के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में आचार संहिता उल्लंघन के मामले चल रहे हैं. पहले मामले में उन पर आरोप है कि लोक सभा चुनाव के दौरान उन्होंने 19 अप्रैल को नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया था. दूसरा मामला केमरी थाने का है. यहां उन पर पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. ऐसे में एमपी एमएलए कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा. जब वे नहीं आई तो उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया. उसके बाद भी न वे पेश हुईं और न ही एनबीडब्ल्यू को अमल में लाने वाली पुलिस उन्हें कोर्ट के सामने ला सकी. ऐसे में कोर्ट ने 19 दिसंबर की तारिक मुकर्रर करते हुए एसपी रामपुर को आदेश दिया कि इस तारीख को उन्हें पेश किया जाए.