लखनऊ: लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरु हो गया है. इस चरण में यूपी के कई दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला होना है. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग मीडिया चैनलों की मॉनिटरिंग कर रहा है. इसी के आधार पर वह जिलाधिकारियों को निर्देश दे रहा है.
कई दिग्गज नेता हैं मैदान में-
उन्नाव से बीजेपी के निवर्तमान सांसद साक्षी महाराज, राम शंकर कठेरिया और सपा की डिंपल यादव मैदान में हैं.
वहीं कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
सभी 13 सीटों पर शुरु हुआ मतदान किन सीटों पर होना है मतदान?
शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.
क्या हैं आंकड़े?
- 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.38 करोड़ मतदाता हैं.
- 1 करोड़ 29 लाख पुरुष, 1.09 करोड़ महिला तथा 1230 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.
- चौथे चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाता तीन लाख 56 हजार पांच युवा मतदाता हैं.
- 80 वर्ष से अधिक के चार लाख 54 हजार 508 मतदाता हैं.
- इन क्षेत्रों में 17 हजार 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 27 हजार 513 मतदेय स्थल हैं.