लखनऊ: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले लोक बंधु अस्पताल को अब लेवल-1 से लेवल-2 करने की मंजूरी मिल गई है. इस लिहाज से अस्पताल में कई व्यवस्थाएं बदलने के साथ कुछ अन्य मानव संसाधनों की भी मांग की गई है. लोकबंधु अस्पताल में फिलहाल 100 बेड तैयार हैं और तीन फिजिशियंस और 16 मेडिकल ऑफिसर कोविड-19 तल में ड्यूटी कर रहे हैं.
सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल को लेवल-1 से लेवल-2 बनाने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लेवल-1 में कोरोना संक्रमण से संक्रमित उन मरीजों को भर्ती किया जाता था, जिन्हें अधिक परेशानियां नहीं होती थीं. वहीं लेवल-2 में एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जाएगा. इसके तहत मरीजों में खांसी, बुखार और वायरल के साथ सांस फूलने की भी समस्या गंभीर रूप से होती है. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वहां पर अभी 100 बेड की व्यवस्था है और 7 वेंटिलेटर लगे हुए हैं. यदि और जरूरत पड़ती है तो इसकी संख्या में इजाफा कर दिया जाएगा.