लखनऊ:उत्तर प्रदेश में साल 2021 में 7 आईएएस अधिकारियों को लोकायुक्त ने अपनी जांच में दोषी माना था. यहीं नहीं सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की भी संस्तुति की गई थी. यूपी लोकायुक्त न्यायमूर्ति संजय मिश्रा शनिवार को राज्यपाल को 2021 का वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा है, जिसमें साल भर की कार्रवाईयों का ब्यौरा है.
दरअसल, साल 2021 में यूपी लोकायुक्त कार्यालय (UP Lokayukta Office) ने 1487 मामलों का निस्तारित किया है, जिसमें 7 आईएएस अधिकारियों को भी जांच में दोषी पाया गया है. इनके अलावा 7 नगर पालिक और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और 83 लोक सेवकों को भी दोषी पाया गया है. इन सभी के खिलाफ लोकायुक्त ने सरकार से कार्यवाई करने की संस्तुति भी की है.