उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम के समधी-समधन की लोकायुक्त जांच शुरू - लखनऊ खबर

लोकायुक्त ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी पूर्व सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट और उनकी पत्नी नगर निगम की जोनल अधिकारी अंबी बिष्ट की संपत्ति के मामले में जांच शुरू कर दी है. लोकायुक्त ने एलडीए को पत्र भेजकर पति-पत्नी की प्रॉपर्टी का ब्योरा मांगा है. यह कार्रवाई आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा की शिकायत पर हो रही है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम के समधी-समधन की लोकायुक्त जांच शुरू
आय से अधिक संपत्ति मामले में मुलायम के समधी-समधन की लोकायुक्त जांच शुरू

By

Published : Jan 15, 2021, 8:15 AM IST

लखनऊ: आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त ने पूर्व सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट व उनकी पत्नी नगर निगम की जोनल अधिकारी अंबी बिष्ट की जांच शुरू की है. बिष्ट दंपत्ति समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के समधी समधन हैं. लोकायुक्त संजय मिश्रा की तरफ से पत्र भेजकर लखनऊ विकास प्राधिकरण से बिष्ट दंपति की संपत्ति के रिकॉर्ड मांगे गए हैं. मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी बिष्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण में उप सचिव के पद पर तैनात रही हैं.

आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की शिकायत पर शुरू हुई है जांच
लोकायुक्त की यह शुरू हुई जांच की कार्रवाई आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की शिकायत पर हो रही है. उन्होंने बताया कि लोकायुक्त संगठन ने आरोपी दंपति से भी जवाब तलब किया है. इसके बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण से संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है.

एलडीए में संपत्ति की जानकारी जुटाने का काम शुरू
अब लखनऊ विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने सभी संपत्ति अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में दंपति की संपत्तियों से जुड़ी जानकारी तलब की है. सूत्रों का कहना है कि इस मामले में शासन स्तर से भी जांच कराई जा चुकी है. अब एलडीए के स्तर पर संपत्तियों की जांच के बाद लोकायुक्त संगठन को संपत्तियों की जानकारी भेजी जाएगी और उसके बाद लोकायुक्त संगठन अपनी जांच रिपोर्ट बनाएंगे.

मुलायम सिंह यादव के समधी समधन हैं बिष्ट दम्पत्ति
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव का विवाह वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी अपर्णा से हुआ था. समाजवादी पार्टी की सरकार में अरविंद सिंह बिष्ट को सूचना आयुक्त बनाया गया था. जबकि अरविंद सिंह की पत्नी यानी मुलायम सिंह यादव के समधन अंबी बिष्ट नगर निकाय सेवा की अधिकारी हैं और प्रतिनियुक्ति पर यह लखनऊ विकास प्राधिकरण में उप सचिव के पद पर तैनात थी.

आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के हैं आरोप
इसी दौरान तमाम अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं, जिसको लेकर अब लोकायुक्त की जांच शुरू हुई है. अंबी बिष्ट इस समय नगर निगम लखनऊ में जोनल अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details