उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी में वोट बैंक बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी करेगी जातीय सम्मेलन

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. समाजवादी पार्टी चुनाव के लिए पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यक समुदायों के जातिवार सम्मेलन करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 6:52 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता धीरज त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

लखनऊ : समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जातीय गोलबंदी को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज को लेकर जातीय सम्मेलन करेगी. सम्मेलन में सभी समाज के लोगों से समाजवादी पार्टी के इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को हराने का आह्वान करेगी. सपा नेतृत्व ने सभी क्षेत्रों में जातीय सम्मेलन करने की रूपरेखा तैयार की है और इसको लेकर आने वाले कुछ दिनों में प्रभारी की नियुक्ति करेगी.

समाजवादी पार्टी करेगी जातीय सम्मेलन

दरअसल, समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठबंधन से लेकर संगठन की मजबूती तक हर स्तर पर पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए का नारा दिया है. उनकी कोशिश है कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के भरोसे 2024 के चुनाव में जीत दर्ज की जाए. एक सोची समझी रणनीति के तहत सपा नेतृत्व अपनी चुनावी लड़ाई को पिछड़ी शोषित वंचित अल्पसंख्यकों के सहारे दिलचस्प बनाना चाहता है. इसी अभियान के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में पिछड़ी जातियों से जुड़े महापुरुषों को लेकर एक कार्यक्रम किया था, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर, इंद्रजीत सरोज, स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं ने शिरकत की थी. अब समाजवादी पार्टी प्रदेश भर के सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्ग को जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसकी रूपरेखा पूरी तैयार की गई है. पीडीए से जुड़े जातीय संगठन को लेकर क्षेत्रवार समाजवादी पार्टी अलग-अलग समाज के लोगों के अलग-अलग सम्मेलन करेगी. संगोष्ठी करेगी बुद्ध जीवी वर्ग को भी साथ लाने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यक्रम करेगी और इसको लेकर पूरी कार्य योजना तैयार की गई है.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कहते हैं कि 'समाजवादी पार्टी सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे. इसको लेकर हर स्तर पर व्यापक रणनीति बनाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी व अन्य विपक्षी दल की सरकारों ने इन समाज के लोगों के हित में कोई काम नहीं किया. इस समाज के लोगों यह बताने का काम भी समाजवादी पार्टी करेगी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों में पिछड़े, दलित शोषित समाज के लोगों के लिए जो भी काम किए गए हैं, बड़ी योजनाएं संचालित की गई हैं, उनकी जानकारी भी अपने अभियान और कार्यक्रमों के माध्यम से निचले तबके तक पहुंचाने का काम करेगी. जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की जाएगी. चुनाव के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगों को अपने साथ लाने, वोट बैंक के रूप में पोलिंग स्टेशनों तक लोगों को ले जाने के काम में भी किये जायेंगे. कार्यक्रमों के माध्यम से समाजवादी पार्टी पीडीए के अंतर्गत समाज के सभी वर्गों को साथ लाने का आह्वान करेगी.


समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चंद ने कहा कि 'समाजवादी पार्टी लगातार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर की आवाज उठाती रही है. जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में पिछड़ों को अधिकार नहीं मिल रहा है, दलितों को अधिकार नहीं मिल रहा है. दलित, पिछड़े, वंचित समाज, किसान, गरीब मजदूर को हक़ नहीं मिल रहा है. उन्हें हक दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार संघर्ष करने का काम कर रही है. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब, किसान, मजदूरों को जागरूक करने का काम करेगी और इसको लेकर समाजवादी पार्टी में तमाम कार्यक्रम प्रस्तावित किए हैं. पसमांदा सम्मेलन किए जाएंगे. किसान, मजदूर और दलितों के लिए कार्यक्रम तय किए जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी को सब लोग मिलकर हारने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें : एसडीएम ज्योति मौर्या केस में नया मोड़, पति आलोक मौर्या ने वापस ली भ्रष्टाचार की सभी शिकायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details