लखनऊ : ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो सकती है. ओमप्रकाश राजभर या उनकी पार्टी के किसी एक सदस्य को उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल में भी शामिल किया जा सकता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बीच दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद इस संबंध में सियासी कयासबाजी तेज हो गई.
ओमप्रकाश राजभर की भारतीय जनता पार्टी में सबसे अधिक नजदीकियां उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ हैं. लंबे समय से ही माना जा रहा है कि निकट भविष्य में राजभर भाजपा के साथ ही होंगे. इसको लेकर परिणाम आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ओम प्रकाश राजभर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ आए थे. तब कुछ सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ी थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव तक भारतीय जनता पार्टी और राजभर के बीच के संबंध बिगड़ गए. उन्होंने भाजपा से अपने गठबंधन तोड़ लिया. मंत्री पद भी छोड़ दिया.