उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस की प्रदेश संगठन सूची जारी, ओबीसी को दी तवज्जों, कई बड़े चेहरे बाहर - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं. सभी दल हर जिले में अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. कांग्रेस ने प्रदेश संगठन की सूची जारी (Congress State Organization List Released) की है. कांग्रेस पार्टी ने सबसे अधिक 34 प्रतिशत ओबीसी को संगठन में जगह दी है. इसके बाद 31 प्रतिशत जनरल कैटिगरी के नेताओं को तवज्जों दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 8:17 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण करने के करीब 3 महीने बाद प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार शाम को हो गई. लंबे समय से प्रदेश संगठन में जगह पाने का इंतजार कर रहे नेताओं को जहां थोड़ी खुशी मिली है तो वहीं कुछ नेताओं को मायूसी भी हाथ लगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश संगठन की सूची

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पिछली प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा पूर्व अध्यक्ष अजय लालू के समय में हुई थी. 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी ने उन्हें हटाकर दलित समाज के नेता बृजलाल खाबरी को प्रदेश की जिम्मेदारी दी. वे 11 महीने तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. इसके बाद पार्टी ने उन्हें हटाकर सितंबर में बनारस लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अपने फायर ब्रांड नेता अजय राय को उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी थी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश संगठन की सूची

3 महीने से था प्रदेश कार्य समिति का इंतजार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नए अध्यक्ष बनने के 3 महीने बाद तक प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो रही थी. इसको लेकर पूरे प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म था. पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश संगठन के लोगों को मीटिंग के लिए लखनऊ बुलाया जाता था तो उसमें काफी सदस्य आते ही नहीं थे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछली बार अजय कुमार लालू के समय में 147 लोगों की प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी की गई थी. अब अजय राय के समय में 130 लोगों की सूची जारी की गई है. हालांकि, प्रदेश के नेताओं की तरफ से करीब ढाई सौ से अधिक की प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट दिल्ली भेजी गई थी. लेकिन, आला कमान ने इसमें कटौती करते हुए 130 लोगों की प्रदेश कार्यकारिणी की सूची पर सहमति दी. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी के वेणुगोपाल की ओर से जारी सूची में 16 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष, 38 लोगों को महासचिव और 76 लोगों को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश संगठन की सूची

सबसे अधिक ओबीसी चेहरे को दी गई जगह

2024 के लोकसभा चुनाव में जातिगत जनगणना को मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस की तरफ से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन में इसकी झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है. प्रदेश कार्यकारिणी की 130 सदस्यों की लिस्ट में पार्टी ने 34 फीसदी अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं को जगह दी है. इसके बाद पार्टी की ओर से 31 प्रतिशत जनरल वर्ग के नेताओं को कमेटी में जगह दी गई है. वहीं, 17 प्रतिशत अनुसूचित जाति व एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के नेताओं को कमेटी में जगह मिली है. जबकि, अल्पसंख्यक समाज की बात करें तो पार्टी ने 17 प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश संगठन की सूची

पार्टी की तरफ से पिछड़ा वर्ग की नुमाइंदी को बढ़ाने के लिए अभी हाल ही में लखीमपुर खीरी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद व पिछले समाज के बड़े नेता रवि वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, प्रदेश संगठन का काम देख रहे अनिल यादव को भी महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा युवा जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्क पांडे को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, पूर्व सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को भी महासचिव बनाया गया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे ओमवीर यादव को भी महासचिव का दायित्व सौंपा गया है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश संगठन की सूची

उपाध्यक्ष पद की रेस में कई बड़े चेहरे हुए बाहर

पूर्व अध्यक्ष बृजलाल खबरी के समय में 6 जोनल अध्यक्ष की नियुक्ति की गई थी. प्रदेश कार्यकारिणी में उनमें से ज्यादातर को मायूसी ही हाथ लगी है. सिर्फ शरद मिश्रा ही उपाध्यक्ष नियुक्त हो पाए हैं. जबकि, अनिल यादव, नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे बड़े नेताओं को मायूसी हाथ लगी है. वहीं, पार्टी ने अपने पुराने लोगों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है. 16 उपाध्यक्ष पदों पर कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे सुहेल अंसारी व सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे संजीव दरियाबादी को उपाध्यक्ष बनाया गया है. लखनऊ के दिनेश कुमार सिंह, मकसूद खान, विश्वविजय सिंह, राहुल राय, आलोक प्रसाद, राघवेंद्र सिंह, राजकुमार रावत, मनीष मिश्रा, सुनील पासी, विदित चौधरी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, केशव चंद्र यादव, रिजवान कुरैशी को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.

पार्टी में आए नए चेहरे को भी शामिल किया गया

प्रदेश कार्यकारिणी में हाल ही में पार्टी जॉइन करने वाले कुछ नेताओं को भी जगह दी गई है. इसमें सीतापुर से भाजपा के पूर्व विधायक रहे राकेश राठौर को महासचिव बनाया गया है. कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी में करीब 60 से 65 लोग पुरानी कार्य समिति के हैं, बाकी नए चेहरों को पार्टी की तरफ से नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. वहीं, पार्टी नेताओं का कहना है कि जल्द ही अब जिला अध्यक्षों की नई सूची भी जारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी को जब झूठ बोलना होता है तो अंग्रेजी में बात करते हैं, अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला

Last Updated : Nov 25, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details