लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े वोट बैंक पिछड़ा व दलित वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर अंबेडकर वाहिनी की एक बड़ी बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दलितों को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की. अखिलेश ने कहा कि उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ और चमत्कार जैसा लगा कि कांग्रेस भी जाति जनगणना के पक्ष में खड़ी दिखी है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि जाति जनगणना को लेकर काशीराम बहुत समय से लड़ाई लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान दक्षिण भारत के जितने नेता थे, सबने मांग की थी कि जाति के आधार पर जनगणना हो. उस समय की सरकार ने गिनती भी की थी. लेकिन, आंकड़े कभी बाहर नहीं आए. उन्होंने कहा कि बिहार में जो जाति जनगणना का काम किया गया है, वह ऐतिहासिक काम है. जाति जनगणना होनी चाहिए. सामाजिक न्याय तभी संभव है जब जाति जनगणना होगी.
'यह चमत्कार है कि कांग्रेस जाति जनगणना के समर्थन में है'