लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों की गहमागहमी तेज हो गई है. विभिन्न दल चुनाव की रणनीति को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. बहुजन समाज पार्टी नदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए निर्देशित किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसी सिलसिले में बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर सभी मंडल प्रभारियों, जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. बसपा मुखिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश व देश में तेजी से बदल रहे राजनीतिक हालात उससे संबंधित खास घटनाक्रम और समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट के सभी मंडल और सभी जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक 21 जून को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में होगी.