लखनऊ:लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की संगठनात्मक स्तर को मजबूत करने की कवायद चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार प्रदेश के संगठन में 50 फ़ीसदी ने वह 50 फ़ीसदी पुराने कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी. पार्टी को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत किया जा रहा है. जो भी लोग अन्य पार्टियों के साथ जुड़ रहे उनकी अपनी इच्छा है. लेकिन यह साफ है, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश रची जा रही. सत्ता की चाह में लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है. बेंगलुरु में पार्टी शीर्ष नेताओं के साथ बैठक (Congress Meeting in Lucknow) हो रही है.
लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर में पूर्व पदाधिकारियों की बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के साथ बैठक हो रही. लोकसभा में विपक्ष गठबंधन की जीत होगी. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कही. वो सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश के सभी जिलों से आये जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन, भीषण महंगाई, जनता के साथ धोखा, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि का असर जनता पर साफ तौर पर पड़ रहा है. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अनिल यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
लखनऊ में कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करते हुए बृजलाल खाबरी (State Congress President Brijlal Khabri) सभी जिला अध्यक्षों ने जो सुझाव दिए हैं पार्टी उस पर अमल करेगी. उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को कहा कि अपने-अपने जिलों में आने वाली लोकसभा सीटों पर जीत के लिए क्या रणनीति अपनाई जाए उससे जुड़े जो भी सुझाव उनके द्वारा आएंगे पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उन पर विचार जरूर करेगा. जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टियों खास तौर पर भाजपा द्वारा यह आरोप लगाया जाता है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कहां है? उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को कहा कि हमें इस मिथक को समाप्त करना है. आप सभी के सहयोग से कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से 2009 के लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन को दोबारा से दोहराने की कोशिश करेगी.
खाबरी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विशेषकर मथुरा-वृन्दावन और पूर्वाचल में भीषण बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसके लिए पूरी तरह भाजपा सरकार जिम्मेदार है. यदि समय रहते प्रशासन चेत जाता तो जनता को इस भीषण तबाही से बचाया जा सकता था. वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों से ही कांग्रेस प्रत्याशी को वोटों की बढ़त मिलती है. ऐसे में हर पदाधिकारी अपने अपने जिलों के बूथों पर कांग्रेस के पक्ष में पढ़ने वाले वोटों की संख्या बढ़ाने पर विचार करें कि उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है. नकुल दुबे ने कहा कि मैंने जिन-जिन जनपदों का दौरा किया वहां हमने यह महसूस किया कि आप लोगों का बहुत अच्छा प्रभाव है, आपके सहयोग से हम सभी अवश्य कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें- लखनऊ की खंडहर हो चुकीं इमारतों पर चलेगा नगर निगम का बुलडोजर, चिन्हित भवनों के मालिकों को नोटिस