लखनऊः लोकदल के अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर भी की है. वहीं, राजधानी में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील चौधरी ने कहा कि कि जिस तरह से ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग को चुनाव स्थगित करने का फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कोर्ट इस समय न्यायालय में न बैठकर डिजिटल काम कर रही है तो जनता के जानमाल से भी चुनाव कराकर खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. ऐसे में सरकार के कार्यकाल 14 मई तक चुनाव नहीं होना चाहिए. उस समय फिर देखना चाहिए की स्थिति क्या है उसके बाद कोई फैसला लेना चाहिए.
दल बदलने वाले नेता बरसाती मेंढक, लोकदल यूपी में बनेगा तीसरा विकल्प: चौधरी सुनील सिंह - उत्तर प्रदेश राजनीति समाचार
लोकदल के अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. वहीं, दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं को चौधरी सुनील सिंह ने बरसाती मेढक बताया है.
लोकदल अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह.
एक सवाल के जवाब में चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि अभी गठबंधन की कोई बात नहीं है. जिन पार्टियों के गठबंधन फाइनल हो चुके थे उनके गठबंधन टूट रहे हैं. कोई भी किसी से भी गठबंधन कर रहा है. लोकदल तीसरे विकल्प के रूप में उत्तर प्रदेश में उतरेगा, क्योंकि समाजवादी पार्टी के सरकार के कार्यकाल के दौरान भी जनता परेशान रही और भारतीय जनता पार्टी से भी जनता त्रस्त है. ऐसे में तीसरे विकल्प के रूप में लोकदल सामने है. हम सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे.