उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा, रालोद को उपचुनाव में भारी पड़ेगा खतौली में बाहरी उम्मीदवार का चयन, बगावत से भाजपा को लाभ - भारतीय जनता पार्टी

सपा, रालोद गठबंधन को खतौली विधानसभा उपचुनाव से पहले बाहरी उम्मीदवार का चयन भारी पड़ रहा है. यहां से मदन भैया के उम्मीदवार बनने से बगावत के सुर बुलंद हो गए हैं. जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर (Abhishek Chaudhary Gurjar joins BJP) को उनके समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 8:23 AM IST

लखनऊ : सपा, रालोद गठबंधन को खतौली विधानसभा उपचुनाव से पहले बाहरी उम्मीदवार का चयन भारी पड़ रहा है. यहां से मदन भैया के उम्मीदवार बनने से बगावत के सुर बुलंद हो गए हैं. जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा. विपक्षी नेता भाजपा में शामिल होना शुरू हो गए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने अपने लखनऊ आवास पर लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर (Abhishek Chaudhary Gurjar joins BJP) को उनके समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल किया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने स्वागत करते हुए कहा कि अभिषेक चौधरी के पार्टी में सम्मिलित होने से पार्टी मजबूत होगी. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व भाजपा की अंत्योदय व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचार धारा से प्रभावित होकर वे भाजपा में आए हैं.


इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर उपस्थित रहे. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अभिषेक चौधरी ने कहा कि लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी जमीनी हकीकत से कट चुके हैं. वे लगातार पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पहले मुल्क को बनाएं सिविल, फिर करें एकरूपता की बात, कॉमन सिविल कोड पर बोले सलमान खुर्शीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details